- सिकरारा क्षेत्र में बढ़ी चोरी की वारदात, दहशत में लोग
जौनपुर धारा, सिकरारा। क्षेत्र में गर्मी बढ़ने के साथ चोरी की वारदात बढ़ गई है। शेरवाँ और कलवारी गांव में हुई चोरी की जांच में जुटी पुलिस को चोरों ने एक और घर को निशाना बनाकर पुलिस को सकते में डाल दिया। शनिवार की रात क्षेत्र के खपरहां गांव में चोरों ने खिड़की काटकर एक घर में घुसकर लाखों के जेवर व नकदी पार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने 112 नम्बर पुलिस व थाने पर सूचना दी। उक्त गांव के रोहित गुप्ता ने तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि बीती रात चोर खिड़की तोड़कर उनके घर घुस गये और कमरे में रखी एक पेटी उठा ले गए जिसमें घर की महिलाओं के तीन जोड़े सोने का झुमका, एक जंजीर, एक मंगलसूत्र, 4 अंगूठी, छागल, पायल आदि एक लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवर व पचास हजार नकदी उठा ले गए।