Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरचोरी के माल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी के माल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर। जिले की खेतासराय थाना पुलिस ने रविवार को सुम्बुलपुर गांव में हुई चोरी के 24 घण्टे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस टीम ने चोरी गए सामानों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर सभी माल को बरामद भी कर लिया है। खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया की उक्त गांव में एक दिन पहले एक व्यक्ति के मकान में नकब लगाकर चोर हजारों रुपये नकदी समेत 50हजार से अधिक का सामान उठा लें गए थे। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से छानबीन में जुट गई। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गांव में हुई चोरी का सामान लेकर एक व्यक्ति सुम्बुलपुर पोखरा के पास खड़ा है। थाना प्रभारी रामाश्रय राय अपने साथ उप निरीक्षक गुलाबचन्द्र, हेड कांस्टेबल विपिन पाण्डेय, विनोद प्रजापति के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी करके अभियुक्त को पकड़ लिए। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मोहम्मद शहनवाज पुत्र मोहम्मद मुल्ला निवासी ग्राम सुम्बुलपुर थाना खेतासराय जौनपुर बताया। पुलिस टीम आरोपी को हिरासत में लेकर वहां से पूछताछ के लिए थाने ले आई। यहां कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने स्वीकार किया कि गांव में हुई चोरी को उसने अंजाम दिया था। अभियुक्त की निशान देही पर पुलिस ने चोरी के सभी सामान को बरामद कर अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया।

Share Now...