Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुरचोरी की घटना का अनावरण, 3 को किया गिरफ्तार

चोरी की घटना का अनावरण, 3 को किया गिरफ्तार

  • कब्जे से 03 बकरिया व एक घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल बरामद

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के बनुआडीह पर गस्त पर होने के दौरान उ.नि. रामजनम यादव मय हमराह व कोबरा कर्मचारीगण हे.का.दिनेश कुमार यादव, का.मानिन्द्र यादव भी मौके पर आ गये। पुलिस टीम आपस में क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओ के बारे में बातचीत कर रहे थे कि सूचना के आधार पर  शातिर किस्म के चोरों को बकरी व मोटरसाइकिल के साथ बनुआडीह से प्रस्थान कर सेवईनाला भटपुरा के थोड़ा पहले पहुँच कर पुलिस टीम ने तीनो व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले उनसे अपना नाम राशिद उर्फ पुट्टू पुत्र अब्दुल कलाम, दूसरा साहिल कुरैशी पुत्र लल्लन उर्फ सोहराब बताया तथा तीसरे ने अपना नाम रेहान उर्फ मोटू पुत्र अरमान निवासी ग्राम पोटरिया बताया। उक्त गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय, उ.नि.महेन्द्र यादव, रामजनम यादव, हे.कां.दिनेश कुमार यादव, कां.रामदेव, राजू यादव, अजय कुमार, अनुज उपस्थित रहें।

Share Now...