जौनपुर धारा,जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को चोरी की बाइक व पांच हजार रुपये सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर वाजिदपुर उत्तरी मोहल्ला में गत 10मई की रात हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया है। शहर के वाजिदपुर उत्तरी मोहल्ला निवासी प्रदीप श्रीवास्तव की पत्नी बबिता श्रीवास्तव की तहरीर पर 11मई को कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। बबिता श्रीवास्तव का आरोप था कि ताला तोड़कर घर में घुसे चोर आभूषण व नकदी समेट ले गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में छानबीन में जुटी टीम ने मिले सुराग पर शहाबुद्दीनपुर निवासी राशिद उर्फ शीरा व नूरखां कुआं निवासी सलमान उर्फ सिटीजन उर्फ बुढ़वा को नूर खां कुआं रेलवे कालोनी के पास से अपाचे बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। घेराबंदी के दौरान बाइक सहित गिरने से दोनों के पैर में गिरने से पैर में चोट आई। तलाशी में उनके पास से नकद पांच हजार रुपये बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है। उनके पास से मिले पांच हजार रुपये वाजिदपुर उत्तरी में की गई चोरी में से बचे हुए थे। राशिद के विरुद्ध कोतवाली, लाइन बाजार व जीआरपी थानों में चोरी, लूट, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट सहित 13जबकि सलमान उर्फ सिटीजन के विरुद्ध चोरी, गैंगसटर एक्ट सहित तीन मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी गोपालजी तिवारी, सिपाह चौकी प्रभारी धनंजय राय, हेड कांस्टेबल हंसा यादव व योगेश रहे।
― Advertisement ―
चोरी की अपाचे बाइक व पांच हजार नकद के साथ दो धराए

Previous article