जौनपुर धारा,वाराणसी। चलती कार में आग लग गई, उसमें मौजूद चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना शनिवार को लंका थाना क्षेत्र के लौटूबीर के पास नेशनल हाइवे के सर्विस मार्ग पर हुई। राजस्थान के बूंदी का रहने वाला कार चालक गुरतेज सिंह राजस्थान के कोटा यात्रियों को लेकर मुजफ्फरपुर बिहार गया था। वापस लौटते समय वाराणसी से सवारी लेने के लिए हाइवे से उतरकर लौटूबीर मंदिर से सीरगोवर्धनपुर के रास्ते शहर में जा रहे था। इसी दौरान स्विफ्ट डिजायर कार की एसी में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। कार से धुंआ निकलता देखकर चालक गाड़ी को किनारे लगाया और उसमें से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों आग बुझाए लेकिन तब तक कार बुरी तरह से जल चुकी थी।
― Advertisement ―
रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार
सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
चलती कार अचानक बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान
