जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन गांवों में चकबंदी प्रक्रिया के संबंध में जनविरोध है, वहां पर एसओसी और संबंधित उपजिलाधिकारी संयुक्त रूप से चौपाल का आयोजन करते हुए कृषकों के साथ खुली बैठक कर समस्याओं का निस्तारण करें तथा चकबंदी समिति का गठन करते हुए अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। 05वर्षों से अधिक पुराने लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उच्च न्यायालय में दाखिल रिट में निर्धारित तिथि से एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी के समक्ष अवश्य प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम सभा की जमीनों पर किसी भी व्यक्ति को भवन निर्माण आदि की अनुमति न दी जाए, अनुमति प्रदान करने की दशा में इसका सत्यापन पूर्व में ही करा ले। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, डीडीसी चकबंदी राम किशोर, एसओसी शैलेश कुमार पांडे चकबंदी अधिकारी सहायक चकबंदी अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार
जौनपुर। तेजीबाजार पुलिस ने धोखाधड़ी कर भागी हुई एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।यह घटना...
चकबंदी विभाग की बैठक संपन्न

Previous article