Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज

जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
Homeमनोरंजनचंकी पांडे इसलिए छुपाते हैं अपना रियल नाम...

चंकी पांडे इसलिए छुपाते हैं अपना रियल नाम…

अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर चंकी पाण्डेय हाउसफुल सीरीज़ में ‘आखिरी पास्ता’ के रूप में जाना जाता है, आगामी वेब-सीरीज़ गृह लक्ष्मी में एक गंभीर रोल में नजर आने वाले हैं। चंकी पांडे ने बताया कि चंकी पांडे नाम के पीछे अलग-अलग कहानियाँ है। कुछ लोग सोचते हैं की मेरा नाम चंद्रात्मा या ऐसा कुछ होगा। लेकिन मेरा रियल नाम सुयश है। जो सिर्फ़ मेरे स्कूल के दोस्त जानते हैं, और अब एयरपोर्ट पर तैनात सिक्योरिटी वाले जवान भी जानते हैं क्योंकि उन्होंने मेरा कार्ड देखा है। वो भी मेरा कार्ड देख के पूछते हैं कि अरे आपका नाम ‘सुयश पांडे’ है, ये सुनकर हालांकि अच्छा लगता है। जब चंकी से पूछा गया कि क्या वह सुयश पांडे के नाम से बुलाए जाने पर रिस्पांड करते हैं, तो उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया। चंकी ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं। क्योंकि वो मेरे स्कूल के दोस्त होंगे जो मुझे सुयश नाम से बुलाएंगे जिनको मुझे पैसे देने हैं। चंकी ने आगे अपने स्कूल का किस्सा याद करते हुए बताया, ‘मैंने स्क्लू टाइम में एक फ़िल्म प्रोड्यूस की थी। जब मैं छठी क्लास में था उस वक्त शोले फ़िल्म आई थी और उसका बहुत क्रेज हो गया था। तो उस दौरान मेरे पापा के पास एक सुपरहिट फिल्म कैमरा हुआ करता था। मैं उसे चुरा कर स्कूल में ले गया और दोस्तों से कहा, देखो मैं एक फ़िल्म बना रहा हूँ और जिस जिसको मेरी फ़िल्म में काम करना है, अपने-अपने घर से 500 रु ले आओ। 1975 में 500रु. का मतलब आज के 50हज़ार रू के बराबर है। तो सभी ने अपने-अपने घर से 500-रु.चुराकर मुझे दिए।

Share Now...