मेरठ.अगर आप भी घुटने के दर्द से काफी परेशान है व उसके लिए विभिन्न प्रकार की दवाइयां का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद भी आपके घुटने का दर्द सही नहीं हो रहा है तो ऐसे में हरसिंगार का पेड़ काफी लाभदायक हो सकता है. आयुर्वेदिक पद्धति के अनुसार इस पेड़ के पत्तों का अगर आप काढ़ा बनाकर प्रतिदिन उपयोग करेंगे. तो इससे घुटने का पुराने से पुराना दर्द भी ठीक हो जाता है.
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित वनस्पति विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजय मलिक बताते हैं कि हमारी प्रकृति में जितने भी पेड़ पौधे हैं. उन सभी में आयुर्वेदिक गुण छुपे हुए हैं. कुछ इसी तरह के आयुर्वेदिक गुण हरसिंगार में भी देखने को मिलते हैं इसके पत्ते रहते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट एंटी इंफ्लीमेंट्री, एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिसके माध्यम से आप स्वस्थ रह सकते हैं. वह बताते हैं कि डेंगू मलेरिया में लोग काफी परेशान रहते हैं. ऐसे में अगर हरसिंगार के फूलों का ग्रीन टी के तौर पर उपयोग किया जाए. तो यह डेंगू बुखार, मलेरिया सहित अन्य प्रकार की बीमारियों से निजात दिलाता है.
हर दर्द का इलाज है काढ़ा
हरसिंगार के पत्तों की बात की जाए तो उसके पत्ते में विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं. जिसका उपयोग अगर आप काढ़े के रूप में करेंगे. तो आपकी इम्यूनिटी पावर बढ़ेगी. जोड़ों के दर्द से लेकर शरीर के किसी भी हिस्से में अगर पुराने से पुराना दर्द भी होगा. वह इसके माध्यम से ठीक हो जाता है. बताते चलें कि हरसिंगार का व्यापक रूप से गठिया, अस्थमा, खांसी, कब्ज सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर करने में भी उपयोग किया जाता है. इसके पत्ते, तना, जड़, फूल सभी आयुर्वेदिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. जिनके अलग-अलग उपयोग आयुर्वेद में भी वर्णित है.