Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरघर से लापता मासूम का तालाब में मिला शव, हत्या की आशंका

घर से लापता मासूम का तालाब में मिला शव, हत्या की आशंका

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मेहरावां गांव में शुक्रवार को एक 11 वर्षीय मासूम का शव मिलने पर क्षेत्र में हड़कम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जांच पड़ताल में जुट गई।

बता दें कि मेहरावां गांव निवासी सोनू यादव रिक्शा चलाकर परिवार का भरन पोषण करता था। सोनू का एक 11 वर्षीय पुत्र अजीत यादव गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे तक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने देर रात तक काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह घर से लगभग 200 सौ मीटर दूर एक तालाब में एक बच्चे का शव दिखाई दिया तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सोनू मौके पर पहुंचकर अपने पुत्र का शव को देखकर पहचान गए। स्थानीय लोगों की सहायता से शव तालाब से बाहर निकलवाया और घर ले गए। और हत्या की आशंका जता रहे हैं। सूचना मिलते पुलिस मौके पर घर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि बच्चे की मौत तालाब में डूबने से हुई है। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट आने तक पता चलेगा कि हत्या हुई या डूबने से मौत हुई है।

  • पुत्र की मौत पर पिता ने जताई हत्या की आशंका

बता दें कि मृतक के पिता सोनू यादव के परिवार का इकलौता पुत्र था पुत्र की मौत से घर का चिराग बुझ गया। तालाब से शव को बाहर निकलवाया गया तो उसके नाक से खून का निशान थे और कमर में चोट के निशान मिले। सूत्रों से पता चला है कि किसी ने रंजिश को लेकर मार करके तालाब में फेंक दिया है। अब प्रशासन से सोनू की उम्मीद है कि मामले को गंभीरता से जांच करके पर्दाफाश करे।

  • पुत्र की मौत से माता पिता के आशु रुकने का नाम नहीं ले रहा

अजीत की मौत से मां का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि अजीत बहुत हसमुख और चंचल स्वभाव का प्यारा बच्चा था उसकी इस दर्द नाक मौत से पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। और परिवार में मातम पसरा हुआ है स्थानीय लोगों में मौत की चर्चा को लेकर हत्या की आशंका और तरह तरह की चर्चा हो रही है। और स्थानीय लोगों ने आक्रोश है कि हत्या हुई है तो पुलिस दोषियों के खिलाफ शक्त से शक्त कार्यवाही करे।

Share Now...