बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में जुलाहन पुरवा गांव के एक घर में बुधवार सुबह एक मगरमच्छ पहुंच गया। परिजनों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। सब परिजन घर के बाहर निकल गए। सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने आधे घंटे रेस्क्यू किया जिसके बाद मगरमच्छ को पकड़ा जा सका। नानपारा कोतवाली के इटहा के मजरा जुलाहन पुरवा निवासी रमजान के घर में कहीं से मगरमच्छ घुस गया। बुधवार की सुबह जब परिजन उठे तो घर में मगरमच्छ में मगरमच्छ देखकर भयाक्रांत हो गए। परिजनों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। घर में मगरमच्छ घुसने की सूचना पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आधे घंटे का रेस्क्यू किया। जिसके बाद मगरमच्छ को पकड़ा जा सका। वन दरोगा सत्यजीत सिंह ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़कर गायघाट स्थित नदी में छोड़ने के लिए ले जाया गया। मगरमच्छ घर के एक कोने में था और अभी तक किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया था। रेस्क्यू टीम ने उसे रस्सी से बांध और खींचकर घर से बाहर निकाला। मगरमच्छ को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई। नानपारा इलाके में अक्सर मगरमच्छ देखे जाते हैं। मामले की जानकारी पर घर के बाहर भीड़ लग गई। ग्रामीणों के बीच यही चर्चा थी कि परिजन पूरी तरह सुरक्षित हैं किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
― Advertisement ―
एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी
जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
घर के अंदर घुसे मगरमच्छ को देखकर परिजनों के हाथ-पांव फूले, मच गया हड़कंप
