जौनपुर धारा, जौनपुर। 2022-23 में जनपद स्तर पर सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों की कार्यशाला व शिक्षक सम्मान समारोह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ तथा प्रतिष्ठित सामाजिक सहयोगियों के तत्वाधान में रानी लक्ष्मीबाई इंटर लखनऊ में 29 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह के विषय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद नोडल डॉ.गोरखनाथ पटेल ने बताया कि जनपद जौनपुर से ग्यारह शिक्षकों का चयन किया गया है। जिन्होंने विगत वर्ष राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में अपने विद्यालय से पांच या पांच से अधिक बच्चों का चयन करा कर सराहनीय कार्य किया। इस क्रम में नोडल शिक्षक के रूप में डॉ.ओमप्रकाश गुप्त एवं दुष्यंत कुमार मिश्र, विकास खण्ड बदलापुर के कम्पोजिट विद्यालय दुधौड़ा से रामआसरे प्रजापति, विकासखण्ड बक्सा के कम्पोजिट स्कूल मयंदीपुर से राजेश कुमार सिंह, विकासखण्ड सुइथकला के डीह असरफाबाद से उदय कृष्ण यादव, उच्च प्राथमिक सुइथकला विद्यालय से पारसनाथ यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशोकपुर कला से सतीश कुमार सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंभीर पूरा गंभीर शाह से इमरान अंसारी, एसजीएस इंटर कॉलेज समोदपुर से मनोज तिवारी, विकासखण्ड शाहगंज के कम्पोजिट स्कूल लपरी से उमेश कुमार पाठक कंपोजिट विद्यालय अब्बोपुर से अरूण कुमार सिंह सम्मानित होंगे।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...