- बिस्तर पर पड़ी थी लाश और फैला था हर तरफ खून
- आरोपी पति हिरासत में, तारापुर कालोनी में किराये पर रहते थे दोनों
- अवैध सम्बन्ध के शक में दिया वारदात को अंजाम
जौनपुर धारा, जौनपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र के चौकी सराय पोख्ता स्थित तारापुर कालोनी में एक पति का हैवान रूप देखने का मिला। पति ने पत्नी के किसी और मर्द से संबंध के शक में गंड़ासे से काटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद पति घर से फरार हो गया। बिस्तर पर शव पड़ा था और हर तरफ खून फैला था। जिस किराए के घर में दोनों रहते थे उसके मकान मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बताया जाता है कि अयोध्या निवासी अफजल जौनपुर में ऑटो रिक्शा चलाता है। 15 दिन पहले ही वो अपनी पत्नी अकिला (32) को लेकर यहां आया था। तारापुर कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहते थे। अफजल को शक था कि उसकी पत्नी का अफेयर किसी और मर्द से है। इसे लेकर दोनों में आए दिन विवाद भी होता था। गुरुवार की सुबह अफजल रोजाना की तरह ऑटो लेकर सुबह ही घर से निकल गया। वह दोपहर के समय अचानक ऑटो लेकर घर आ गया। कमरे में पहुंचा और पत्नी के गर्दन पर गंड़ासे से वार कर दिया। अकिला खुद की जान बचाने के लिए चिल्लाई लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण कोई उसकी मदद नहीं कर सका। पति ने गंड़ासे से वार कर उसे मौत के घाट उतारने के पश्चात फरार हो गया। इधर शोर सुनकर मकान मालिक कमरे में पहुंचे तो वहां का नजारा देख सन्न रह गए। बिस्तर पर अकिला का शव पड़ा था और हर तरफ खून फैला था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया वहीं आरोपी उसके पति को हिरासत में ले लिया है।