सिकरारा। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकरारा पावर हाउस से महज़ कुछ कदमों की दूरी पर एक किसान के खेत में लटका हुआ 11हज़ार वोल्टेज का तार किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं।

खेत मालिक पप्पू मौर्य का कहना है कि तार बेहद नीचे लटक रहा है, जिसकी ऊँचाई ज़मीन से महज़ 5-6 फीट है। खेत की जुताई करते समय वह बांस के सहारे किसी तरह काम चला रहे हैं। लेकिन खतरा हमेशा बना रहता है कि कभी भी यह तार टूटकर गिर सकता है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही से आए दिन जगह-जगह हादसे हो रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों की नींद नहीं खुल रही। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह (ओपी) ने मामले की जानकारी विभाग के एसडीओ और जेई को दी। इसके बाद लाइन काटकर बांस के सहारे तार को ऊपर उठाया गया। हालाँकि किसान लगातार नए खंभे की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।