Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरखबरें एक नजर में...

खबरें एक नजर में…

बैठक आज

जौनपुर धारा, जौनपुर। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने अवगत कराया है कि 31 अक्टूबर को जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु, सीडा उद्योग बन्धु, व्यापार बन्धु, श्रम बन्धु, निवेश प्रोत्साहन, निर्यात प्रोत्साहन, बैंकर्स एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक आहूत की गयी है।

वृहद रोजगार मेले का आयोजन 1 नवम्बर को

जौनपुर धारा, जौनपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी शशिकान्त सरोज ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देश पर ‘मिशन रोजगार कार्यक्रम‘ के अन्तर्गत सेवायोजन विभाग एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा 01 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे बयालसी इण्टर कालेज जलालपुर जौनपुर में ‘वृहद रोजगार मेला‘ का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें निजी क्षेत्र की 40 से अधिक कम्पनियों एवं सरकारी बैंकों, कीर्तिकुंज आटो मोबाइर्ल्स, जे.पी.मैंनेजमेंट, विप्प्रो इलेक्ट्रानिक, के.एस.मारूति इण्टर प्राइजेज, जे.के.आटो मोबाइर्ल्स, हैवेल्स इण्टरप्राइजेज, टाटा मोर्टस, श्री दिव्या आयुर्वेदिक, आशोका ऑटो सर्विस, जौनपुर डॉट काम, हीरो एक्सपेयर पार्टस, पुखराज हेल्थ केयर, शिव शक्ति ग्रुफ ऑफ कम्पनी, हॉकिंस प्रा.लि., बाइट आग्रेनिक हर्बल्स प्रा.लि., एक्स जेंट एक्वा प्रा.लि., यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया आदि द्वारा 2000 से अधिक युवाओं के रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान किया जायेंगा। रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर स्नातक, परास्नातक, आई.टी.आई., डिप्लोमा एवं अन्य शैक्षिक योग्यता व जिनकी आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तक प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले में युवाओं की कैरियर कॉउन्सिलिंग, कौशल विकास मिशन में प्रवेश एवं स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं मुद्रा लोन प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी दिया जायेंगा। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेला में सम्मिलित होकर बेरोजगार छात्र-छात्राएं अधिक से अधिक लाभ उठाए एवं कौशल विकास मिशन में निःशुल्क प्रशिक्षण के अवसर एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आई.डी.पूप्रâ सहित प्रतिभाग कर सकते है।

पाँच लाख की वित्तीस प्रोत्साहन देने की व्यवस्था

जौनपुर धारा, जौनपुर। प्रभारी पर्यटन सूचना अधिकारी मनोकामना राय ने अवगत कराया है कि पर्यटन नीति 2022 के अन्तर्गत प्रदेश के स्थानीय एवं लुप्तप्राय कला, संगीत, हस्तकला, लोक नृत्य एवं व्यंजनो को पुनर्जीवित करने में लगे व्यक्तियों/समूहों को रू.5.00 लाख तक का वित्तीय प्रोत्साहन दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। यह अनुदान प्रदान किए जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा संस्तुति प्रदान की जाएगी साथ ही उक्त अनुदान प्रत्येक वित्तीय वर्ष में प्रत्येक मण्डल के अधिकतम 10 आवेदकों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिये जाने की व्यवस्था है। इच्छुक व्यक्ति कार्यालय पर्यटन सूचना अधिकारी जौनपुर में आवेदन कर सकते है।

माया पन्डा के निधन पर पंडा समाज ने जताया शोक

जौनपुर धारा, जौनपुर। जौनपुर शीतला धाम चौकिया मंदिर के श्याम सुंदर पण्डा जो चौकिया धाम के जमींदार थे। उनके पुत्र सत्यनारायण पण्डा की बेटी माया पन्डा का निधन से पंडा समाज को एक भारी झटका लगा है। माया पण्डा शीतला धाम मंदिर की हिस्सेदार थी। जैसे ही यह खबर मंदिर के महंत विवेकानंद पण्डा को लगा उन्होंने पंडा समाज को लेकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर मंदिर के प्रबंधक अजय कुमार पण्डा ने पण्डा समाज के सहयोगियों मे प्रवीण कुमार पण्डा, अरुण कुमार, चंद्रदेव पण्डा, लल्लन प्रसाद पण्डा, नीलम पण्डा, मोनी पण्डा सहित आदि ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

  • गांजा व नशीला पदार्थ के साथ दो गौतस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

जौनपुर धारा, जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बडौना गांव के समीप मोड़ पर डेढ किलो गांजा व 55ग्राम नशीला पावडर के साथ कोतवाली पुलिस ने दो गौतस्कर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया। क्षेत्र के बडागांव में वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर पहुंचे एस एसआई मनोज कुमार पांडेय ने हमराहियों के साथ बडौना गांव स्थित मोड के समीप से संदिग्ध दो युवकों को झोले के साथ गिरफ्तार कर तलाशी के दौरान एक युवक के पास से 1किलो 500 ग्राम अवैध गांजा व दूसरे के पास से 55 ग्राम नशीला पावडर बरामद कर कडाई से पूछताछ किया तो दोनों ने गोतस्करी करना कुबूल किया। जिसमें एक ने अपना नाम शादाब पुत्र इब्बन खां निवासी बडागांव व दूसरे ने हिसामुद्दीन पुत्र गयासुद्दीन निवासी बडागांव बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान  भेज दिया। वहीं पूर्व में दोनों पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

28 वाहनों का किया गया चालान, एक पिकअप सीज

जौनपुर धारा, जौनपुर। शासन के आदेश पर चलाये जा रहे अवैध व डग्गामार वाहनों के विरूद्ध अभियान के तहत सोमवार को एआरटीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने टीम के साथ मछलीशहर, पवांरा, सतहरिया व मुंगराबादशाहपुर में अवैध व डग्गामार वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कागजात के अभाव में  28अवैध व डग्गामार वाहनों को चालान काटा तथा एक वाहन को सीज कर पवांरा थाने पर लाकर खड़ी करवा दिये। इस चेकिंग अभियान से अवैध व डग्गामार वाहन चालकों में हड़कम्प मचा रहा। उन्होंने कहा कि चार पहिया व उससे बड़े वाहन चालक गाड़ी का पूरा कागजात लेकर चले और गाड़ी चलाते समय सीट-बेल्ट का प्रयोग करें नहीं तो पकड़े जाने पर वाहन को सीज कर दिया जायेगा।

Share Now...