- विश्वविद्यालय की एक बिल्डिंग से गिरकर श्रमिक की मौत
जौनपुर धारा, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल विश्वविद्यालय की एक बिल्डिंग में पेंट का काम करते समय श्रमिक की गिरकर मौत हो गई। थाना क्षेत्र के लपरी गांव निवासी मंगरु राम का 19वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार मंगलवार शाम को लगभग 4:00 बिल्डिंग के एक कमरे में पेंट कर रहा था। अचानक सीढ़ियों से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए परिजन व स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- जमीनी विवाद में पिता-पुत्र को मारकर किया घायल
जौनपुर धारा, जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के गंगापट्टी कला मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने हमला करके अधिवक्ता समेत उनके पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्रसाद सिंह और उनके पुत्र अवनीश कुमार सिंह पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मंगलवार को इनकी जमीन पत्थर गड्डी की गई थी। जिससे नाराज विपक्षी ने बुधवार को पथरगड्डी उखाड़ कर फेंक दिया और इसका विरोध करने पहुंचे। राजेंद्र प्रसाद सिंह एडवोकेट और सॉफ्टवेयर इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह को लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने सभी घायलों का चिकित्सकीय मुआयना कराकर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
- फिल्म हेलमेट की शूटिंग समाप्त
जौनपुर धारा, जौनपुर। सीट बेल्ट और हेलमेट जैसे गंभीर मुद्दे पर आम जनमानस को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा बनाई जा रही फिल्म के तीसरे दिन समापन के दौरान डायरेक्टर सलमान शेख ने बताया कि इस फिल्म में चाहे बाइक सवार हो या कार सवार दुर्घटना के शिकार होते हैं तो दो जिंदगियों के साथ उनका परिवार भी तबाह हो जाता है। इंसान का जीवन कितना अनमोल है। इस फिल्म में दर्शाया गया है कि सीओ ट्रैफिक देवेश सिंह ने कहां कि यह फिल्म जौनपुर के माध्यम से पूरे प्रदेश और देश में दिखाकर जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। टीआई जीडी शुक्ला ने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से जागरूक होकर किसी एक की जान भी हम बचा लेते हैं तो हमारी मेहनत सफल होती है। इस अवसर पर एक्टरेस काजोल सोनकर, डॉ.प्रिया, मीनाज शेख, हिमांशु राय के साथ-साथ कैमरामैन जिग्नेश मौर्य एवं यातायात पुलिस टीम शामिल रही।
- माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर में चोरी
जौनपुर धारा, जौनपुर। केराकत थाना अंतर्गत जूनियर पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर में बीती रात चोरों ने हजारों का सामान पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। गौरतलब है कि बुधवार को नवागत चौकी प्रभारी धीरेंद्र सोनकर के कार्यभार संभालते ही हौसला बुलंद चोरों ने विद्यालय की बाउंड्रीवॉल के सहारे परिसर में घुस बिजली पावर ग्रिड के कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखे चार बैटरी को पार कर दिया। सुबह जब विद्यालय खुला तो पावर ग्रिड कमरे का ताला टूटा देख प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।