- विकास के नाम पर पिछड़ा है जौनपुर : अजय कुमार सिंह
जौनपुर धारा, जौनपुर। सदर लोकसभा के जनसेवक अजय कुमार सिंह ‘रघुवंशी’ द्वारा नगर के एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जनपद विकास के नाम पर आज भी बहुत पिछड़ा हुआ है। मेरा उद्देश्य जौनपुर जिले का विकास करना है। यहाँ के युवाओं को रोजगार प्रदान करने की दिशा में कार्य करना है। उन्होंने कहाँ कि जनपद के औद्योगिक क्षेत्र में विकास करके अधिक से अधिक औद्योगिक ईकाईयाँ लगायी जाए। जिले की सड़कें एवं और ओवरब्रिज का निर्माण हो जिससे जिला मुख्यालय से लेकर जिले की समस्त तहसीलों को जोड़ने वाली सड़कों का विस्तार करना और गोमती नदी में रिवरप्रâन्ट बनवाना एवं उसके सौन्दरीकरण का कार्य करना मेरा उद्देश्य है। अजय सिंह ने जौनपुर शहर की साफ सफाई पर विशेष जोर देने की बात कही हैं। उन्होने कहा कि वर्तमान सांसद भाजपा के नहीं इसलिए जौनपुर का विकास कार्य रुका सा दिखाई दे रहा हैं। यदि भारतीय जनता पार्टी का सांसद लोकसभा 73से होता तो जौनपुर की तस्वीर बदली हुई दिखाई देती। जबकि डबल इंजन की सरकार में जन प्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्र में विकास के लिए प्रधानमंत्री काफी प्रेरित करते रहते हैं। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से संदीप सिंह, शूरसेन सिंह ‘एडवोकेट’ रतनेय सिंह, जय प्रकाश सिंह सहित आदि लोग रहें।
- घर में घुसकर नाबालिग लड़की से हुई छेख़ानी व चोरी
जौनपुर धारा, जौनपुर। पवांरा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर प्रार्थना-पत्र दिया कि सात दिसम्बर को मैं अपनी पत्नी संग रिश्तेदारी गया हुआ था। मेरी नाबालिग लड़की उम्र (17)वर्ष जो घर पर अकेली थी। उसी दिन रात्रि करीब 11:30बजे सचिन निवासी सरायदेवा थाना-मीरगंज व जितेन्द्र निवासी धनापुर थाना-बरसठी आये और मेरे घर में घुसकर मेरी लड़की से छेड़खानी किये और घर में रखे गहने चुराकर लेकर चले गये। जब मैं घर आया तो मेरी लड़की ने रो-रोकर पूरी घटना बतायी। पुलिस प्रार्थना-पत्र के आधार पर उपरोक्त दोनों के खिलाफ धारा 354, 380 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।
- आग से दो लोगों की झोपड़ी जलकर राख
जौनपुर धारा, खेतासराय। अब्बोपुर में बांस के सामान बनाकर जीविका चलाने वाले दो बांस फोरों की झोपड़ी रविवार को जलकर राख हो गई। इस घटना में नगदी समेत सारा सामान आग के हवाले चल गया। अब्बोपुर में सड़क के किनारे बांसफोर झुग्गी झोपड़ी बनाकर वर्षों से रहते हैं। अपनी जीविका के लिए बांस सामान बनाकर बिक्री करते हैं। उसी के आय से अपना परिवार चलाते हैं। दोपहर में अचानक दरभू और विनोद की झोपड़ी में आग लग गई। जब तक आग बुझाने की कोशिश करते दोनों का नगदी समेत हजारों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया।