जौनपुर धारा,सोनभद्र। चोपन विकास खण्ड अन्तर्गत पड़रछ ग्राम पंचायत में बुधवार को खेल भावना और ग्रामीण प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से एक भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के युवा समाजसेवी एवं पड़रछ के प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काटकर और टॉस कराकर किया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला सलैयाडिह और इस्लाम नगर (कूड़वा) की टीमों के बीच खेला गया। मैदान पर खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। युवाओं ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इस कार्यक्रम के संयोजक तकसीस अहमद ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है। मुख्य अतिथि अमरेश यादव ने अपने संबोधन में कहा, गांवों में भी अनेक प्रतिभाएं मौजूद हैं। जिन्हें अवसर देकर निखारा जा सकता है। आज के समय में बच्चों के हाथों में किताबों के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होने के लिए खेल की भी जरूरत है क्योंकि खेल केवल मनोरंजन नहीं बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना सिखाते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।कार्यक्रम का संचालन अनवर ने किया।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, युवाओं में दिखा जोश
