- विकसित भारत @2047 विषय पर विश्वविद्यालय में साइकिल रैली का आयोजन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को ‘विकसित भारतञ्च2047 विषय पर भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली विश्वविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर गोद लिए गए गांव जासोपुर और देवकली तक पहुंची। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गांव के लोगों को शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय विकास के प्रति जागरूक किया। देवकली और जासोपुर के प्राथमिक विद्यालयों में भी विद्यार्थियों ने बच्चों को प्रेरित किया।
कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने कहा कि ‘विकसित भारत 2047 का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब शिक्षा, पर्यावरण और सामुदायिक विकास को साथ लेकर आगे बढ़ा जाए। यह रैली युवाओं को देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए सक्रिय भागीदारी की प्रेरणा देगी। कार्यक्रम का संचालन और समन्वय के साथ विद्यार्थियों को संबोधित भी प्रो.राकेश कुमार यादव एवं डॉ.अनुराग मिश्र ने किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.प्रमोद कुमार यादव, डॉ.श्याम कन्हैया, डॉ.राहुल कुमार राय, डॉ.रजित राम सोनकर, डॉ.शशिकांत यादव, डॉ.मनोज पांडेय सहित अनेक प्राध्यापक एवं अधिकारी उपस्थित रहें। यह साइकिल रैली विकसित भारत @2047 के संकल्प को मजबूत करने और युवा पीढ़ी में राष्ट्र निर्माण की भावना जगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुई।