जौनपुर धारा, बरसठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायवैद गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास कुँए में सुबह अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। करियांव निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद शरीफ पुत्र मोहम्मद हाशिम रोज की तरह सुबह टहलने निकले थे। सरायबैद प्राथमिक विद्यालय के पास कुँए में गिर गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे कुएं से बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो गई थी। मृतक के भाई हनीफ की तहरीर पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
― Advertisement ―
कुएं में गिरने से अधेड़ की मौत

Previous article
Next article