- नोनारी में कम्बल समारोह में हजारो की संख्या मे लोगों ने लिया भाग
जौनपुर धारा, जौनपुर। हम सब किसान हैं व किसान की जड़ खेत खलियान है। खेती बारी से ऐसी स्थिति उत्पन्न करे कि गरीबी भाग जाए। हम सभी को खेती व पशुपालन को बढ़ावा देना चाहिए। उक्त बाते बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व गोड़ा सासंद बृजभूषण सिह ने नोनारी में पूर्वांचल प्रसार परिषद द्वारा आयोजित विशाल कम्बल वितरण व सम्मान समारोह में शनिवार को विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि पशुपालन से निश्चित रूप से आय का श्रोत बढ़ेगा जिससे सुख व शांति आयेगी। उन्होने उदाहरण देते हुए कहा कि एक वर्ग के दरवाजे के सामने थोड़ी सी जगह मे पांच बकरिया रखकर वर्ष में दो से ढाई लाख रुपए की आमदनी कर रहे है। बिना कर्म के कुछ नहीं मिलना है। अंत मे उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की योजनाओं की तारीफ की व किस प्रकार से युवाओं को स्वालम्बी बनाने के लिए नाना प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रहे हैं। बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मछलीशहर सासद बीपी सरोज ने कहा कि नर में नारायण बसते हैं। नर सेवा से बड़ा पुनीत अन्य कोई कार्य नहीं है। ऐसे आयोजन करने वाले निश्चित रूप से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने में एक अहम योगदान दे रहे है। इसी क्रम में एमएलसी बृजेश सिह प्रिंशु ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व बनता है कि आस पास दीन दुखी व असहायों की मदद को आगे आयें। उन्होने नोनारी प्रधान सिन्टू सिह को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रान्त कार्यवाह काशी प्रान्त मुरलीपाल ने कहा कि सेवा परमो धर्म हमारी संस्कृति है और हमे इसका अनुकरण करना चाहिए। आगन्तुकों को आयोजक जितेन्द्र सिंह व सिन्टू सिंह द्वारा अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक दिनेश चौधरी, अध्यक्ष कुश्ती संघ लखनऊ मंडल विनय शाही, पूर्वांचल शिक्षक संघ अध्यक्ष डा. विजय कुमार सिंह, अरविन्द सिह मखडू पूर्व प्रमुख, संदीप सिह पूर्व प्रमुख, अजीत सिह, प्रमोद सिह, चन्द्र प्रकाश सिह, डा. चन्द्रेश सिह, ऊधम सिह सहित हजारों लोगो ने भाग लिया।