जौनपुर धारा,जौनपुर। जंघई बाजार के समीप भूलेंद्र गांव के पास शनिवार की देर रात साढ़े ग्यारह बजे अनियंत्रित ट्रक एक कार को टक्कर मारते हुए रोड के किनारे लगे 440बोल्ट के खंभे से टकरा गया।
धक्का इतना तेज था कि विद्युत पोल टूटकर गिर गया और बिजली की आपूर्ति लगभग तीन घंटे बाधित रही। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे जंघई चम्पापुर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पोल को सीधा व टूटे तारों को जोड़कर आपूर्ति बहाल की। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जाता है कि भूलेंद्र गांव के समीप यह हादसा हुआ और ट्रक दुर्गागंज की ओर से आ रहा था।
पीएचसी में स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग
जौनपुर धारा,जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर के मछलीशहर रोड पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। जिससे मरीजों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट न होने से हम लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों में अमित यादव, संजू गुप्ता, शंकर लाल ऊमर वैश्य, प्रतीक सिंह, राकेश कुमार गुप्त आदि ने पीएचसी पर स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए जिला प्रशासन से मांग किया है।
तीन वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान भेज दिया
जौनपुर धारा,शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलीगंज मोहल्ले में मारपीट के मुकदमे में हाजिर न होने के चलते पिता व दो पुत्रों को पुलिस ने न्यायालय की अवहेलना के मामले में गिरफ्तार कर चालान भेज दिया।
नगर के पुरानी बाजार के अलीगंज मोहल्ला निवासी अरूण कुमार, अमर कुमार पुत्रगण बसन्तू गौतम व बसन्तू गौतम पुत्र किशोरी गौतम को रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने हमराहियों के साथ घर पर दबिश देकर न्यायालय में चल रहे मुकदमे में हाजिर ने होने पर न्यायालय के आदेश पर तीनों पिता पुत्र को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया गया।
किशोरी को भगाने वाला युवक गिरफ्तार, किशोरी बरामद
जौनपुर धारा,जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के टोलप्लाज़ा मोड़ के पास रविवार की भोर में एक गांव की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले 19वर्षीय युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
किशोरी के पिता ने आरोप लगाया था कि शनिवार की भोर में उसकी बेटी को जलालपुर थाना क्षेत्र गोपालपुर गांव निवासी गौरव कुमार बहला फुसलाकर भगा ले गया। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया। उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है।
तीन वारंटी समेत शांति भंग में दो गिरफ्तार
जौनपुर धारा,खेतासराय। स्थानीय पुलिस टीम ने कोर्ट से फरार चल रहे तीन वांछित वारंटियों को रविवार को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक रामाश्रम राय ने बताया कि लतीफपुर निवासी रामअजोर(40 वर्ष), इकराम(46) निवासी सैद गोरारी व मोहन (58)निवासी रानीमऊ को गिरफ्तार किया गया है।
इसी क्रम में शांति भंग में लतीफपुर निवासी अभिषेक केवट और सूरज मौर्य बुढ़नपुर थाना खुटहन को गिरफ्तार कर उपरोक्त अभियुक्तों को चालान संबंधित न्यायालय भेजा दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय, उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल शिवगोविन्द यादव, हेड कांस्टेबल अम्बिका यादव, कांस्टेबल रामकुमार यादव शामिल रहे।
मोटरसाइकिल की टक्कर वृद्धा घायल
जौनपुर धारा,सुइथाकला। शनिवार शाम क्षेत्र के भिवरहा गांव के पास लखनऊ बलिया राजमार्ग पर मोटरसाइकिल की टक्कर में एक पैसठ वर्षीया वृद्धा घायल हो उठी। वहीं मोटरसाइकिल चालक युवक भी टक्कर के बाद सड़क के किनारे गिरकर घायल हो गया। ग्रामीण उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिसे स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया गया और वृद्धा को शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासिनी वृद्धा इन्द्रावती पत्नी रामलखन सिंह फौजी शनिवार शाम सड़क के किनारे खड़ी थी। उसी समय सामने से आ रहा मोटरसाइकिल सवार युवक अनियंत्रित होकर टक्कर मारकर स्वयं गिर गया। जिसमें वृद्धा समेत वह स्वयं घायल हो गया।घटना के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा हो गया। युवक को पकड़ कर लोगों ने घायल युवक को पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि पीछे बैठे उसके अन्य दो साथी मौके से भाग निकले। फिलहाल परिजन वृद्धा को उपचार हेतु शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां वृद्धा का उपचार जारी है। चोट उनके सिर और नाक के अलावा पैर में आई है, जिसमें उनके नाक और पैर की हड्डी टूट गई है।