जौनपुर धारा, जौनपुर। चंदवक चौराहे पर शनिवार देर शाम ठेले से सब्जी लेते समय कार के धक्के से घायल वृद्धा की इलाज के दौरान पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल वाराणसी मौत हो गईं। पोखरा गांव निवासी 58 वर्षीय वृद्धा कमलावती पत्नी फेंकू गुप्ता अपने पुत्र 33 वर्षीय अशोक के साथ चंदवक बाजार आवश्यक कार्यवश आयी थी। दोनों ठेले से सब्जी खरीद रहे थे। इसी दौरान कार के धक्के से दोनों घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी डोभी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अशोक का प्राथमिक इलाज कर छोड़ दिया वहीं कामलावती की स्थिति गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया। रविवार दोपहर इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक को कार सहित हिरासत में लेकर पुलिस आवश्यक कार्यवाई कर रही है।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
कार के धक्के से घायल वृद्धा की इलाज के दौरान मौत

Previous article
Next article