जौनपुर। रविवार को जिलाधिकारी ने तहसील सदर के मई गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बन रही पानी की टंकी के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को कई दिनों से ठप पाया, जिस पर उन्होंने गंभीर नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल निगम ग्रामीण के एक्सईएन को निर्देशित किया कि कार्यस्थल का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि संबंधित निर्माण कंपनी से समन्वय स्थापित कर श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए तथा कार्य को तेजी के साथ पूरा किया जाए।अन्यथा की स्थिति में प्रतिकूल संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्य को तुरंत शुरू कराया जाए और समयबद्ध रूप से इसे पूरा कराकर ग्रामीणों को जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के समय संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
― Advertisement ―
काम ठप होने पर डीएम ने एक्सईएन को लगाई फटकार

Previous article