Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी

जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
Homeअपना जौनपुरकस्तूरबा विद्यालय की छात्रा काजल बनी एक दिन की बीएसए

कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा काजल बनी एक दिन की बीएसए

जौनपुर। महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने हेतु चल रहे ‘मिशन शक्ति फेज-5Ó अभियान के तहत अनोखी पहल करते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, धर्मापुर की छात्रा काजल बेनवंशी को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।  एक दिवसीय बीएसए के रूप में काजल ने निर्देश दिया कि सभी कस्तूरबा विद्यालयों में बच्चों को मीनू के अनुसार पौष्टिक भोजन दिया जाए, विद्यालय परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और शिक्षा गुणवत्तापरक हो। उन्होंने कहा कि छात्राओं की शिक्षा और स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। काजल ने जिला समन्वयक (निर्माण) को भी सख्त निर्देश दिए कि प्रधान द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए और किसी भी प्रकार की गलती न होने पाए। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल, जिला समन्वयक(बा.शि.) श्रीमती शोभा तिवारी, जिला समन्वयक(निर्माण) रजा हसन, जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) वार्डिन, वार्डन वीणा उपाध्याय, शिक्षक शशिधर उपाध्याय, लेखाकार शशि, अनुपमा मौर्या, अंग्रेजी की पूर्णकालिक शिक्षिका रेखा यादव सहित विद्यालय की कई छात्राएँ शालू, खुशी, उजाला और स्नेहा उपस्थित रहीं।

Share Now...