Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
Homeअपना जौनपुरकर्ज के दबाव के चलते युवक ने लगाई फांसी

कर्ज के दबाव के चलते युवक ने लगाई फांसी

केराकत।क्षेत्र के अखईपुर गांव में गुरुवार अपरान्ह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 45वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। परिजनों के अनुसार रवि ने कई स्वयं सहायता समूहों से ऋण ले रखा था, जिसे वह चुका नही पा रहा था। स्वयं सहायता समूह के कर्मचारी उसके घर पहुंचकर अपशब्दों का प्रयोग कर वसूली के लिए दबाव डालते थे। जिसे लेकर उसकी पत्नी से भी विवाद होता था। गुरुवार को भी इसी बात को लेकर उसकी पत्नी केवला देवी से कहासुनी हो गई। विवाद के कुछ समय बाद उसकी पत्नी कहीं जाने के लिए निकली तो वह अपने कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक जब कोई हलचल नहीं हुई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, तो वह अंदर फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजन तत्काल उसे नीचे उतारकर स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि समूहो का ऋण न चुका पाने पर मानसिक दबाव में आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि समूह द्वारा ऋण वसूली के नाम पर जिस तरह का दबाव बनाया जाता है, वह कई बार लोगों को मानसिक रूप से तोड़ देता है। मृतक दो लड़कियों का पिता था। जिनका रोते रोते बुरा हाल हो गया है।

Share Now...