- ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने दिप जलाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
जौनपुर धारा,जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के करौंदी गांव में रविवार को राष्ट्रीय चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव राजभर की 1016वीं जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि खेतासराय ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने दीप प्रज्वलित करके चित्र पर माल्यार्पण किया कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि और ओ बी सी के जिला उपाध्यक्ष भोले राजभर का ग्राम प्रधान पूर्णमासी राजभर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर अजय सिंह ने महाराजा के कार्यों का उल्लेख करते हुए उनके विचारों पर प्रकाश डाला जिला उपाध्यक्ष भोले राजभर ने सम्राट महाराजा सुहेलदेव राजभर के विचारों का वर्णन करते हुए अपने लोगों को एकजुट होकर समाज केलोगों को। जगरूप करें और भाई चारा बनाए रहने की बात कही जिससे समाज को आगे बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर दूधनाथ यादव, विजय कश्यप, नीरज राजभर, जोगिंदर राजभर, विनोद राजभर, संजय प्रधान, अमरदेव गौतम प्रधान, शेर बहादुर प्रधान, राम बच्चन, अंबिका, जमादार यादव, सेमई, दलसिंगार, रोशन लाल, प्यारे लाल, साहेब राज, दुबेलाल, चिंतू, पंकज, रविराम, अंकित, आनंद, ऋतिक, अमित, सुजीत, आदि लोग उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान पूर्णमासी राजभर ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालक पुनीत सिंह ने किया।