Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
Homeविविधकरवा चौथ की ये डिजाइनर थाली और चलनी हैं बेहद खूबसूरत

करवा चौथ की ये डिजाइनर थाली और चलनी हैं बेहद खूबसूरत

अखंड सौभाग्य के व्रत के लिए सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती है. इस व्रत से पहले बाजारों में खासी रंगत देखी जा रही है. करवा चौथ के लिए हर तरफ बाजार सज गए है.बाजार के इस बार कई खास तरह के डिजाइनर थाली और चलनी महिलाओ को पसन्द आ रही है. इन खूबसूरत पूजा की थाली और डिजाइनर चलनी के खूबसूरती की महिलाएं फैन है.

वाराणसी के दुर्गाकुंड,लंका,सिगरा, महमूरगंज समेत तमाम इलाको में सजे दुकानों पर यह पूजा की यह स्पेशल थाली उपलब्ध है. इस थाली में पूजा से जुड़ी तमाम चींजे भी है. थाली के इतर बाजार में इस बार खूबसूरत चलनी भी छाई हुई है जो महिलाओं को खूब भा रही है. बता दें कि करवा चौथ का व्रत में पूजा की थाली,करवा और चलनी का विशेष महत्व हैं. दुकानदार अरविंद ने बताया कि इस बार बाजार में करवा चौथ सेट की स्पेशल थाली हैं. जिसमे चलनी,पूजा की थाली, लोटा और खूबसूरत गिलास है. इसके अलावा अलग अलग तरह की ढ़ेरो वैरायटी भी इसकी उपलब्ध है. बात यदि इनके कीमतों की करें तो 40 रुपये से लेकर 200 रुपये तक के पूजा की थाली, करवा और चलनी उपलब्ध है जो महिलाओं को खूब पसंद आ रही है. बता दें कि करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती है. सूर्योदय के साथ इस व्रत की शुरुआत होती है और चंद्रोदय के बाद इसका समापन होता है. धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से पति की आयु दीर्घायु होती है.

Share Now...