Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरकटरा एक्सप्रेस को अजीत सिंह ने दिखाई हरी झंडी

कटरा एक्सप्रेस को अजीत सिंह ने दिखाई हरी झंडी

जौनपुर धारा, जौनपुर। गाजीपुर से कटरा जाने वाली माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस को डोभी स्टेशन पर शुक्रवार को समाजसेवी अजीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लगभग चार घण्टे विलंब से गाजीपुर से डोभी स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही उपस्थित लोगों ने मां का जयकारा लगाते हुए चालक व उसके सहायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद यात्रियों को फल वितरित किया। गाजीपुर से कटरा जाने वाली माता वैष्णों देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस का डोभी में ठहराव की मांग काफी दिनों से की जा रही थीं। जिसके लिए जहां समाजसेवी अजीत सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, वहीं सांसद वीपी सरोज के प्रयास से ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हुआ। ट्रेन सप्ताह के हर शुक्रवार को 9.35पर डोभी पहुंचेगी और 9.37 पर छूटेंगी। ट्रेन के ठहराव से लोगों को काफी सहूलियत होगी। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख जय प्रकाश राम, प्रधान अमरजीत यादव, पूर्व प्रधान छोटेलाल चौबे, रामेश्वर सिंह, अरविन्द पांडेय, योगेन्द्र सिंह, महेन्द्र प्रजापति, श्याम बहादुर सिंह, पप्पू यादव, वंशराज नाविक, मनीष सिंह, सुधीर सिंह, पतिराजी देवी, हनुमान यादव, बबलू यादव, जोगी सिंह, जयेश कुमार सहित अन्य लोग थे।

Share Now...