Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजनऔंधे मुंह गिरी 29 गानो वाली 2 सुपरस्टार के साथ बनी फिल्म

औंधे मुंह गिरी 29 गानो वाली 2 सुपरस्टार के साथ बनी फिल्म

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘जग्गा जासूस’ 2017 में रिलीज हुई थी। 29 गानों से सजी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप साबित हुई थी। बॉलीवुड में हर साल एक हजार से ज्यादा फिल्में बनती हैं। लेकिन इनमें से विरली कहानियां ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ पाती हैं। बाकी की फिल्में कमाई के मामले में औंधे मुंह गिरती हैं। लेकिन सुपरस्टार्स की कास्टिंग के साथ प्रोड्यूसर्स के लिए सेफ साइड होता है कि कम से कम बजट तो निकल आएगा। लेकिन साल 2017 में एक ऐसी अनोखी फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें 2सुपरस्टार्स को लीड रोल में कास्ट किया गया था। साथ ही कहानी में 29गानों को ठूंसकर इसे सजाया गया। लेकिन जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो औंधे मुंह गिरी। 131 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने प्रोड्यूसर्स को कंगाल कर दिया। हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की। रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर ये फिल्म 131 करोड़ रुपयों की लागत से बनी है। इस फिल्म को अनुराग बासु ने डायरेक्ट किया था। जो इससे पहले रणबीर कपूर के साथ बर्फी जैसी शानदार और सुपरहिट फिल्म दे चुके थे। लेकिन जग्गा जासूस 14 जुलाई 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और महाफ्लॉप रही। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक 131 करोड़ रुपयों के बड़े बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 69 करोड़ रुपये कमाए और वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 86 करोड़ रुपयों पर सिमट गया। फिल्म महाफ्लॉप साबित हुई और 2017 में बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्मों की टॉप-50 की सूची में नीचे से पांचवें नंबर पर रही है। इसी साल बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया और साल की सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म साबित हुई। जग्गा जासूस एक अलग तरह की फिल्म थी और अनोखे अंदाज में दर्शकों के लिए पेश की गई थी। फिल्म की कहानी एक टीनएज जासूस की थी जो अपने पिता को खोजने की जुगत में रहता है। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ कैटरीना कैफ ने ऑनस्क्रीन रोमांस किया था। बता दें कि फिल्म जब बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही तो रणबीर कपूर को भी इसका बहुत दुख हुआ। एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बताया था, ‘जग्गा जासूस की कहानी मुझे बहुत पसंद आई थी। ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब रही है।

Share Now...