जौनपुर धारा,जौनपुर। जौनपुर-सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी डीह गांव के निकट बोलेरो ने बाईक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय कस्बे के नंदलाल पूरा मोहल्ला निवासी 31वर्षीय वीरेंद्र गौतम शनिवार की शाम अपनी पत्नी 28वर्षीय गुड़िया और रिश्तेदार 18वर्षीय आजाद कुमार निवासी हरचनपुर, थाना जफराबाद, जौनपुर के साथ एक ही बाइक पर बैठकर जौनपुर शहर से वापस घर लौट रहे थे। अभी लोग जौनपुर रॉयबरेली हाइवे के कुरनी डीह गांव के निकट पहुंचे ही थे कि अज्ञात बोलरो चालक उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर के बाद तीनों सड़क पर ही गिर पड़े। मौके पर पहुंचे अगल बगल के लोगों ने तीनों को एंबुलेंस से मछलीशहर सीएचसी भिजवाया। जहां वीरेंद्र और गुड़िया की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि आजाद का ईलाज सी एच सी में किया गया। अभी पति पत्नी का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
हिंदुस्तान की छवि खराब करने वालों के खिलाफ दर्ज होना चाहिए देशद्रोही का मुकदमा
जौनपुर धारा,जौनपुर। उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि कुछ नेता विदेश में देश के बारे मे अनर्गल बयानबाजी करते है ऐसे में वे अपने देश की छवि खराब करने का काम करते हैं जो अनुचित हैं। वे लोग भूल जाते है कि जिस देश में उन्हें सबकुछ मिला मान सम्मान पहचान मिला उसके बारे मे अपने देश के खिलाफ बयानबाजी से बचना चाहिए अगर उन्हें वास्तव में इस देश में काफी दिक्कत हो तो उन्हें उस देश की नागरिकता ले लेनी चाहिए जहां का वे गुड़गान करते फिरते रहते है। भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का नाम बहुत ऊंचा कर दिया है पूरा विश्व भारत का नाम बड़े सम्मान के साथ लेता है। हिंदुस्तान की छवि खराब करने वालों के खिलाफ देशद्रोही का मुकदमा दर्ज कराया जाना चाहिए।
धर्म परिवर्तन मामले तीन गिरफ्तार, 03 बाइबील पुस्तक बरामद
जौनपुर धारा,जौनपुर। सुजानगंज पुलिस टीम ने रविवार को संतोष मौर्या की सूचना पर हिन्दू धर्म से इसाई धर्म में परिवर्तन कराने वाले बिरेन्द्र कुमार बिन्द पुत्र स्व. रामदेव उम्र 30वर्ष निवासी ग्राम अन्दावा थाना सराय इनायत जनपद प्रयागराज, कुन्दन बनवासी पुत्र मकर बनवासी उम्र 25वर्ष निवासी ग्राम कुरावा थाना सुजानगंज जौनपुर, सुनील बनवासी पुत्र पप्पू बनवासी निवासी ग्राम कुरावा थाना सुजानगंज जौनपुर को धर्म परिवर्तन कराते हुए ग्राम कुरावा में प्रधानमंत्री आवासीय कालोनी में चन्दु के घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से धर्म परिवर्तन कराने के सम्बन्धित कागजात व 03बाइबील पुस्तक बरामद की गयी है।