जौनपुर धारा, सुइथाकला। प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व कैबिनट मंत्री स्वतंत्र देव सिह के 30 मई को शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के सुइथाकलां गांव निवासी मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ लखनऊ के अध्यक्ष हेमंत तिवारी की भतीजी निहारिका की शादी के आगमन को लेकर बुधवार को लगभग दोपहर एक बजे पत्रकार के पैतृक आवास व हेलीपैड बनने के लिए स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम स्थल से 900 मीटर की दूरी पर बाल संरचना शिक्षण संस्थान लालापुर का भी निरीक्षण किया जहां हेली पैड बनना है। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक पं. रामसन्मुख तिवारी, पत्रकार प्रणय तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रशांत पाडेय, डा. राणजंय सिह, प्रधानाचार्य संतोष पाडेय, थाना प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
एसडीएम ने किया हेलीपैड स्थल का निरीक्षण

Previous article
Next article