जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में ‘एडवांस्ड मटेरियल कैरेक्टराइजेशन एण्ड इन्स्ट्रुमेन्टेशन टेक्नीक्सÓ विषय पर शॉर्ट टर्म स्किल डेवलपमेंट सर्टिफिकेट कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह कोर्स प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिक विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के सेंटर फॉर रिन्यूएबल एनर्जी द्वारा संचालित किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। कोर्स का उद्देश्य विद्यार्थियों और उद्योग से जुड़े पेशेवरों को आधुनिक अनुसंधान उपकरणों और उन्नत लक्षणन तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को नैनोमैटेरियल, थिन फिल्म्स तथा ऊर्जा संबंधी मटेरियल की संरचनात्मक, आकारिकी, प्रकाशीय एवं विद्युत लक्षणन उपकरणों पर प्रत्यक्ष अभ्यास कराया जाएगा। इसके साथ ही विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा, जो उच्च शिक्षा, शोध परियोजनाओं और उद्योग में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में सहायक होगा। विश्वविद्यालय का मानना है कि यह प्रशिक्षण न केवल छात्रों की शोध क्षमता और प्रयोगशाला तकनीकों की दक्षता को मजबूत करेगा बल्कि उन्हें उद्योग और अकादमिक जगत में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त भी प्रदान करेगा।