प्राइम वीडियो ने युध्रा की एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग शुरू करने की घोषणा की है। यह एक्शन थ्रिलर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है और रवि उदयावर के निर्देशन में बनी है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि राघव जुयाल, गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन, और शिल्पा शुक्ला महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। अब ये फिल्म सिर्फ प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240+ देशों में उपलब्ध है। इस फिल्म को उसकी रोमांचक कहानी, जबरदस्त एक्शन सीन और टैलेंटेड कास्ट के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए तारीफ मिली है। युध्रा में हर मोड़ पर सरप्राइज हैं, और इसकी कहानी में ऐसी ऊर्जा है जो लगातार बनाए रखती है। सिद्धांत चतुर्वेदी ने युध्रा का किरदार निभाया है, जो एक गुप्त मिशन पर निकला है ताकी वो एक ताकतवर ड्रग सिंडिकेट को खत्म कर सके। जिसे फिरोज (राज अर्जुन) और उसका बेटा शफीक (राघव जुयाल) चला रहे हैं। युधरा अपने मां-बाप की मौत का बदला लेने के लिए फिरोज़ से भिड़ता है। फिल्म में ड्रामा और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण है, जो दर्शकों को पूरी फिल्म के दौरान रोमांचित और सीट से बांधे रखता है।
― Advertisement ―
चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर
आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
एक्शन फिल्म युध्रा के Worldwide Streaming Premiere का आगाज

Previous article
Next article