Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजनएक्ट्रेस मानवी ने सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की तस्वीरें

एक्ट्रेस मानवी ने सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की तस्वीरें

फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज एक्ट्रेस मानवी ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, बोलीं- आज अपने रिश्ते को हर तरह से ऑफिशियल कर दिया फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज एक्ट्रेस मानवी गागरू ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कॉमेडियन कुमार वरुण से शादी कर ली है। 23 जनवरी को कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर दी हैं, जिसमें मानवी रेड साड़ी में नजर आ रही हैं, वहीं वरुण ने सफेद शेरवानी पहनी है। सोशल मीडिया कपल पर की वेडिंग फोटोज बेहद सुर्खियों में हैं।आइए नजर डालते हैं मानवी और कुमार वरुण की फोटोज पर रेड साड़ी के साथ मानवी ने गोल्डन और ग्रीन ज्वेलरी कैरी की है, वहीं वरुण ने व्हाइट पर्ल नेकलेस कैरी पहना है।मानवी और वरुण दोनों ने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब प्लैटफॉर्म से की थी।हमने अपने रिश्ते को हर तरह से ऑफिशियल कर दिया-मानवी गुरुवार को पोस्ट शेयर करते हुए मानवी ने लिखा- ‘हमारे करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में आज 23 फरवरी 2023 को हमने अपने रिश्ते को हर तरह से ऑफिशियल कर दिया है। सोशल मीडिया पर कपल की फोटोज सामने आते हैं सेलेब्स और फैंस मानवी और वरुण को बधाई दे रहे हैं। फोर मोर शॉट्स प्लीज की राइटर इशिता मोइत्रा ने लिखा- ‘बधाई हो मेरी जान, आप दोनों को शुभकामनाएं।’ हिना खान ने लिखा- ‘ढेर सारी बधाई।’ मोनी रॉय, मल्लिका दुआ, गौहर खान, सयानी गुप्ता, अभिषेक बनर्जी, कोंकणा सेन शर्मा समेत सेलेब्स ने न्यूली मैरिड कपल को विश किया।फैंस ने वेडिंग फोटोज पर किया रिएक्टफैंस ने मानवी और वरुण की वेडिंग फोटोज पर जमकर रिएक्ट किया। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘अब वरुण का अगला स्टैंड अप आप पर होगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘सोशल मीडिया के दो फेवरेट सेंसेशन आज एक हो गए हैं।मानवी ने पिछले महीने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके हाथों में इंगेजमेंट रिंग थी। पोस्ट के जरिए मानवी ने इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की थी। हालांकि, तब उन्होंने अपने हमसफर का नाम रिवील नहीं किया था।मानवी ने 14 फरवरी को वरुण के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने रिश्ते पर मुहर लगाई। कैप्शन में मानवी ने लिखा था- मुझे मेरा प्यार मिल गया।कुमार वरुण को उनके कॉमेडी स्केचेस के लिए जाना जाता है। उन्होंने फेमस यूट्यूब चैनल AIB और अमेजन प्राइम की वेब सीरीज चाचा विधायक हैं हमारे में काम किया। इसके अलावा वो कॉमेडी शो क्विजिंग भी होस्ट कर चुके हैं। वहीं मानवी को पिच्चर्स, ट्रिपलिंग और फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वो उजड़ा चमन और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।

Share Now...