खुटहन। शनिवार को टीकाकरण कार्यक्रम में इमामपुर के ग्राम प्रधान संतलाल सोनी के आवास पर हर माह के दूसरे शनिवार को होने वाले टीकाकरण में महिलाओं को वृक्ष वितरण किया गया, और सभी से एक वृक्ष मां के नाम अभियान में भागीदारी करने का आह्वान किया गया। प्रधान संतलाल सोनी ने कहा कि धरती पर वृक्ष नहीं तो जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती पेड़ पौधे हमें प्राणवायु के अलावा फल-फूल इमारती लकड़ियां देते हैं। पर्यावरण संतुलन का मुख्य आधार व धरा के आभूषण वृक्ष होते हैं। इस मौके पर आंगनबाड़ी मुन्नी सोनी, आशा राधा सोनी, संगीता पाल, नीलम सोनी, एएनएम आशा सिंह आदि मौजूद रहीं।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
एक वृक्ष मां के नाम टीकाकरण कार्यक्रम मे वितरित किया वृक्ष

Previous article
Next article