- प्रभारी मंत्री ने आम का पौधा लगाकर किया शुभारंभ
जौनपुर। बुधवार को ‘एक पेड़ माँ के नामÓ विषयवस्तु पर आधारित वृहद वृक्षारोपण महाअभियान का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 37करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है, तथा जनपद में लगभग 5495000 पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य है। इसी क्रम में मुख्य अतिथि जिले प्रभारी मंत्री ए.के.शर्मा जी ने ग्राम कम्बरपुर विकास खण्ड सुईथाकला में वृहद जन वृक्षारोपण अभियान-2025 ‘एक पेड़ माँ के नामÓ कार्यक्रम का द्वीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई। विधायक शाहगंज रमेश सिंह, जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ देकर और पौधा भेंटकर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर एके शर्मा ने इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन पर सभी की सराहना की और कहा कि एक पेड़ माँ के नाम महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। एक मॉ बिना किसी भेदभाव के अपने सभी बच्चों को बराबर प्यार और सम्मान देती है उसी प्रकार पेड़ भी बिना किसी भेदभाव के सभी को जल, वायु, फल आदि देते हैं। प्रकृति और पौधे हमारी मॉ के समान है। अनाज फल प्रकृति की गोद से आती है जो बिना मांगे हमारा पोषण करती है, प्रकृति के संरक्षण से जलवायु संरक्षित होता है। जलवायु परिवर्तन आज चिंता का विषय है, जिसका समाधान है कि हम अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाए। इस दौरान विधायक शाहगंज ने कहा कि उत्तर प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने हेतु शासन संकल्पित है। उन्होंने कहा कि हमारा भविष्य हमारे पर्यावरण पर निर्भर करता है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा माँ के नाम लगाकर उसके पोषण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के लिए पौधरोपड़ अति आवश्यक है। इसका उद्देश्य जिले में हरित आवरण को बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो में जागरूकता उत्पन्न करना है। इन पौधों के रोपण से न केवल जिले की हरियाली बढ़ेगी, बल्कि जैव विविधता को भी बढ़ावा मिलेगा। इसी क्रम में प्रभारी मंत्री ने बटाउबीर पुल पीली नदी पर हुए खुदाई कार्य का निरीक्षण किया तथा नदी पूजन कर वहाँ पर आम का पौधा लगाकर आमजन को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख विद्या देवी, महामंत्री सुशील मिश्रा, प्रधानपति प्रवीण सिंह, डीएफओ, उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, तहसीलदार, डीसीएनआरएलएम जितेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे। इसीक्रम में विधायक मड़ियाहॅू डॉ.आर.के. पटेल ने उपजिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी की उपस्थिति में पौधे का रोपण किया गया।