केराकत। स्थानीय क्षेत्र के उमरवार गांव में रक्षाबंधन के अवसर पर सौहार्द बन्धुता मंच की किशोरियों ने भारतीय संविधान को राखी बांधकर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई। मौलिक अधिकार पर समझ विकसित करते हुए सौहार्द बंधुत्व मंच की सक्रिय साथी आंचल ने बताया कि सभी देश वासियों को यह संदेश देना है कि हमारी रक्षा भारत का संविधान करता है और हमें एकजुट और मजबूत बनाता है। इसलिए हम को मिलकर संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों का पालन कर देश की प्रगति में अपना योगदान करें। वही मौजूद किशोरी मंच के साथी दिक्षा व लकी ने बताया हमारा संविधान भेदभाव को रोकता है, साथ ही संविधान शिक्षा में बराबरी का अधिकार देता है। इसलिए हमारा संविधान सर्वोपरि है। इस अवसर पर आयुषी, काजल, रानी, दिक्षा व प्रेमावती के साथ आदि लोग मौजूद रहे।
― Advertisement ―
अंजुमन हुसैनियां की शब्बेदारी में रातभर हुआ नौहा मातम
जौनपुर। नगर के बलुआघाट मोहल्ला स्थित मकबूल मंजिल में शनिवार की रात अंजुमन हुसैनियां की ऐतिहासिक तरही ऑल इंडिया शब्बेदारी का 82वां दौर शुरू...
उमरवार में भारतीय संविधान को राखी बांधकर मनाया गया रक्षाबंधन

Previous article