जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में समस्त सरकारी कार्यालयों में डिजिटलीकरण की दिशा में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने हेतु विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया की अध्यक्षता में गुरुवार को अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसका संचालन अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शुभम कुमार एवं नेटवर्क इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य ई-ऑफिस के माध्यम से पत्रावलियों का संचालन सुनिश्चित करना है, जिससे कार्य प्रणाली को पारदर्शी, तीव्रगामी एवं प्रभावी बनाए जा सके। सभी उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को ई-ऑफिस से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई। उन्हें पत्रावलियों को तैयार करने, अग्रसारित करने आदि के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शुभम कुमार ने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली सरकारी कार्यों में पारदर्शिता जवाबदेह और समयबध्यता सुनिश्चित करती है। इससे न केवल कार्यों में तेजी आती है अपितु समय की भी बचत होती है। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं अन्य एनआईसी कर्मचारियों द्वारा लगातार विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों के एनआईसी में ई-ऑफिस से संबंधित कार्यों के बारे में अवगत कराया जा रहा है साथ ही कार्यो का निष्पादन किया जा रहा है तथा ई-ऑफिस से संबंधित आ रही तकनीकी समस्याओं का भी निवारण किया जा रहा है।
― Advertisement ―
ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने के पश्चात दिया गया प्रशिक्षण
