जौनपुर धारा, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के इटौरी बाजार में शुक्रवार की रात को बाइक सवार की टक्कर से वृद्ध गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला चिकित्सालय में चार दिन बाद इलाज के दौरान सोमवार की रात ८ बजे उसकी मौत हो गई। परिजनों में सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार हड़ही गांव निवासी गंगादीन बिंद ६० वर्ष हर रोज की तरह बीते शुक्रवार को इटौरी बाजार गये थे। रात करीब ८ बजे साइकिल से घर वापस आ रहे थे। घर से २०० मीटर पहले सामने से आई तेज बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे। परिजन उन्हें इटौरी बाजार में निजी चिकित्सक के पास ले गये थे जहां पर गंभीर हालत देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोमवार रात ८ बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने तहरीर थाने पर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और जांच पड़ताल में जुट गई।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
इलाज के दौरान वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Previous article
Next article