देश 5G नेटवर्क की शुरुआत लगभग दो महीने पहले ही हो चुकी है. अब तक टेलिकॉम कंपनियां 5G नेटवर्क को देश के 14 राज्यों और 50 शहरों तक पहुंचाने में कामयाब रहीं है, साथ ही BSNL भी जल्द 5G सर्विस लॉन्च करने वाला है. आइये हम आपको बताते हैं किन किन शहरों में 5G नेटवर्क की सुविधा पहुंच चुकी है. भारत सरकार में संचार राज्य मंत्री, देवुसिंह चौहान द्वारा राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी गयी जानकारी के मुताबिक, टेलिकॉम कंपनियां एक अक्टूबर 2022 से 26 नवंबर तक 14 राज्यों (केंद्र शासित प्रदेशों सहित) के 50 शहरों में हाई स्पीड 5G सर्विस को पहुंचाने में कामयाब रहीं हैं. भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री, अश्वनी वैष्णव ने एक कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि, BSNL भी टाटा कंसलटेंसी सर्विस के साथ मिलकर 5G सर्विस को जल्द शुरू करने के लिए मिलकर काम करेगा. जिसके लिए पूरे देश में लगभग 1.35 लाख टावर लगाने का काम 5 से 7 महीने पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है. रिलायंस जियो ने जिन शहरों में अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी हैं, उन शहरों में दिल्ली एनसीआर, मुंबई, वाराणसी, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, नाथद्वार, पुणे, गुरुग्राम, नॉएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालय भी शामिल है. जियो देश में 5G सर्विस उपलब्ध कराने में एयरटेल से आगे है. वहीं जियो से मुकाबला करते हुए, टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल भी लगातार अपने 5G नेटवर्क का दायरा बढ़ाने में लगी हुई है. एयरटेल अब तक देश के बड़े तमाम बड़े शहरों में 5G सर्विस की शुरुआत कर चुकी है. जिनमें दिल्ली, सिलीगुड़ी, बेंगलुरु, हैदराबाद, वाराणसी, मुंबई, नागपुर, चेन्नई, गुरुग्राम, पानीपत, गुवाहाटी और पटना जैसे शहर शामिल हैं.
― Advertisement ―
अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
इन भारतीय शहरों में उपलब्ध है 5G सेवा

Previous article


