अगर आप 10वीं पास हैं और नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. आईबी ने एमटीएस के पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट www.mha.gov.in पर जाना होगा. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर निर्धारित की गई है.
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए आईबी में सुरक्षा सहायक व मल्टी टास्किंग स्टाफ के 150 पद पर भर्ती की जाएगी.
योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. इसके साथ अभ्यर्थी को स्थानीय बोली/ भाषा का ज्ञान एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा / ऑफलाइन परीक्षा/ साक्षात्कार/पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जिसमें सामान्य जागरूकता, सामान्य अध्ययन, अंग्रेजी भाषा, परिमाणात्मक अभिक्षमता, संख्यात्मक आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदकों को 450 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर 25 नवंबर, 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के लिए करें आवेदन
महाराष्ट्र पुलिस ने एक नोटिफिकेशन जारी कर 18331 पद भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट mahapolice.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है, जोकि 30 नवंबर 2022 तक चलेगी.