जौनपुर धारा,जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जौनपुर में लंबे समय से रिक्त चल रहे सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी पद का कार्यभार आलोक गुप्ता ने 15मई को विधिवत रूप से ग्रहण कर लिया। उनके पदभार ग्रहण करने से विभागीय वित्तीय कार्यों में अपेक्षित सुचारुता और पारदर्शिता आने की उम्मीद की जा रही है।
कार्यभार ग्रहण के अवसर पर कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आलोक गुप्ता का स्वागत किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। आलोक गुप्ता इससे पूर्व लखनऊ में आयकर अधिकारी के रूप में कार्यरत थे, जहां उन्होंने वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हुए सराहनीय कार्य किया। अपने प्रशासनिक अनुभव और कार्यकुशलता के लिए वे जाने जाते हैं। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और कार्यालय के वित्तीय कार्यों को पारदर्शी व दक्ष बनाए रखने का हर संभव प्रयास करेंगे। उनकी नियुक्ति से विभागीय कार्यों में गति आने की संभावना है, साथ ही लम्बे समय से रुके हुए वित्तीय मामलों के समाधान में भी मदद मिलेगी।