एक्टर आसिफ शेख टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अब तक 400 से ज्यादा किरदार निभा चुके हैं। इतने सारे किरदार निभाकर, एक्टर ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। आसिफ ने ‘करण-अर्जुन’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘शादी करके फंस गया यार’ और ‘बंधन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि अपने करियर में जिस मुकाम की उन्हें तलाश थी वो उन्हें टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ ने दिलाया। एक समय ऐसा भी था जब आसिफ को काम मिलना बंद हो गया था। दरअसल, आसिफ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर लीड हीरो की थी। कुछ फिल्में करने के बाद उन्हें लीड एक्टर के रोल मिलना बंद हो गए। अभिनेता की मानें तो अपने करियर में कई बुरी फिल्मों का हिस्सा बने, लेकिन आज वे देश का जाना-माना चेहरा हैं। वेटरन एक्टर धर्मेंद्र से लेकर बॉबी देओल तक, यामी गौतम से लेकर आलिया भट्ट तक, इंडस्ट्री के कई लोग उनके काम की प्रशंसा करते हैं। इस हफ्ते ‘स्टार टॉक्स’ में आसिफ शेख ने हमसे अपनी जिंदगी के कई किस्से शेयर किए। आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि इंडस्ट्री में कितने लोग ‘भाबीजी…’ देखते हैं। आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, बॉबी देओल, ऐसे कई एक्टर्स हैं जिनसे मुलाकात होने पर, अपने काम की तारीफ सुनने को मिलती है। एक बार धरमजी किसी के जरिए मुझसे मिले भी थे। सनी और बॉबी देओल के तो पर्सनल मैसेज आते हैं। सलमान खान बहुत अच्छे इंसान हैं। जैसा लोग उन्हें समझते हैं, वैसा वे बिल्कुल नहीं। वे बहुत ही सॉफ्ट और इमोशनल इंसान हैं। यदि वे कुछ ऑफर करें तो उन्हें कभी मना नहीं कर सकता। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए मेरा 35 दिनों का शेड्यूल था। इन दिनों, टीवी बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। ऑडियंस के पास एंटरटेनमेंट के लिए कई विकल्प आ गए हैं। ऐसे कई शो हैं जो लॉन्च होने के एक-दो महीने में बंद हो जा रहे हैं। ऐसे में हमारे शो के 9 साल पूरा होना, वाकई में गर्व की बात है। ऑडियंस स्मार्ट हो गई है। लोग कुछ अलग देखना चाहते हैं, लेकिन वही सास-बहू सागा अभी भी जारी है। हमें कुछ नया देने का प्रयास करना चाहिए, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। 59वर्षीय एक्टर को अपने किसी प्रोजेक्ट में 400 के ऊपर किरदार निभाने का मौका मिलना बहुत बड़ी बात है। इस शो में मैंने हर उम्र की औरत का किरदार निभाया है, जो कि चुनौती देने वाला, दिलचस्प और देखने लायक था। उन्होने कहा मेरा नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। मैं हमेशा मेकर्स और चैनल को इस अवसर के लिए आभार रहूंगा।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
आलिया, यामी, बॉबी समेत कई हस्तियां आसिफ शेख की फैन
