अपनी बेहतरीन फिल्मों और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली यामी गौतम एक बार फिर स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी कर रही हैं। धूम धम उनकी जड़ों की ओर लौटने का संकेत है, जिसमें वह अपनी बहुमुखी प्रतिभा, गहराई और मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस को एक बार फिर साबित करेंगी। आर्टिकल 370 की जबरदस्त सफलता के बाद, जिसने उन्हें न सिर्फ दर्शकों और समीक्षकों की सराहना दिलाई बल्कि 2024 की ‘एक्ट्रेस ऑफ द ईयर’ के खिताब से भी नवाज़ा, यामी एक नए अवतार में सामने आ रही हैं। यामी गौतम ने अपने करियर में हमेशा अलग-अलग तरह की भूमिकाओं को चुना है और उनकी फिल्मों की विविधता इसे साबित भी करती है. विक्की डोनर, चोर निकल के भागा, लॉस्ट, ए थर्सडे, ओएमजी 2 और बाला जैसी फिल्मों में उनका शानदार अभिनय देखने को मिला है. खास बात यह है कि वे गंभीर, इंटेंस भूमिकाओं से लेकर हल्के-फुल्के हास्य किरदारों तक में खुद को सहजता से ढाल लेती हैं। उनकी यह प्रतिभा दर्शकों को हर बार चौंका देती है। भारतीय सिनेमा में महिला अभिनेत्रियों के लिए मजबूत और विविध भूमिकाओं की जरूरत हमेशा बनी रही है। खासकर कॉमेडी फिल्मों में, जहां महिला कलाकारों को सीमित स्पेस दिया जाता है, यामी गौतम का नजरिया अलग है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने दिवंगत श्रीदेवी के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हुए कहा, ‘मैं हमेशा से श्रीदेवी की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। उनकी कॉमिक टाइमिंग आज भी बेमिसाल है। मैं उम्मीद करती हूं कि महिलाओं के लिए भी इसी तरह के और किरदार लिखे जाएं। धूम धम के साथ, ऐसा लगता है कि यामी गौतम नए चैलेंज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह फिल्म उनके अभिनय कौशल को और निखारेगी और उनके अब तक के सफर की सफलता को एक नए मुकाम पर ले जाएगी। आर्टिकल 370 के बाद, धूम धम उनकी यात्रा में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ने जा रही है। क ऐसी यामी 2.0, जो अब सिर्फ फिल्मों की हिस्सा नहीं बल्कि एक सशक्त अभिनेत्री के रूप में सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने की राह पर है।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
आर्टिकल 370 के बाद यामी गौतम की ओटीटी पर धूम

Previous article