Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजनआमिर खान की बेटी को सगाई में रिवीलिंग ड्रेस पहनना पड़ा भारी

आमिर खान की बेटी को सगाई में रिवीलिंग ड्रेस पहनना पड़ा भारी

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की लाडली बेटी आइरा खान ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद आखिरकार बीते शुक्रवार यानी 18 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे संग सगाई कर ली है। अचानक सगाई इस खबर ने आइरा और आमिर के फैंस को हैरान कर दिया। सगाई सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। सगाई समारोह में परिवार सहित बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। सगाई में आइरा ने रेड कलर का बेहद ही रिवीलिंग ड्रेस पहना था। इस ड्रेस की वजह से ही वो ध्दज्े श्दसहू का शिकार हो गईं।
आमिर खान की बेटी आइरा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में आइरा का ध्दज्े श्दसहू कैप्चर हो गया है। दरअसल, आइरा खान ने अपनी सगाई में रेड गाउन पहना था। इस गाउन का गला प्रâंट से इतना ज्यादा डीप और लूज था की बार-बार खिसक रहा था। वहीं आइरा खुद अपनी ड्रेस का नेक हाथ से ऊपर करती दिख रही हैं। वो अपनी इस ड्रेस में काफी अनकंफर्टेबल नजर आ रही हैं। अपनी ड्रेस को लेकर आइरा सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल की जा रही हैं। आइरा खान के लुक को देखकर फैंस उन्हें ट्रोल कर के भला-बुरा सुना रहे हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसे कपड़े पहने ही क्यों जिसमें कंफर्टेबल ना हो मैडम।’ एक लिखता है, ‘वो भी उतार देती तो और ज्यादा फेमस हो जाती। वहीं कई यूजर्स ने  आइरा के वेट को लेकर उन्हें ट्रोल किया। एक ने लिखा, ‘एक तो इतनी ज्यादा मोटी ऊपर से ऐसे कपड़े पहनी है।’ वहीं एक ने आइरा का उनके मंगेतर के साथ बर्ताव को लेकर कमेंट किया। उसने लिखा, ‘उनका व्यवहार उसके दूल्हे के लिए अच्छा नहीं है।’ इस तरह से कई और कमेंट आइरा के इस वीडियो पर आ रहे हैं।

Share Now...