जौनपुर धारा, खुटहन। विकासखण्ड के इमामपुर गाँव में बुधवार देर रात पशु चिकित्सक ने एक गर्भवती भैंस का आपरेशन कर उसे नया जीवन दान दिया। भैंस को सही सलामत पाकर पशुपालक ने पशुचिकित्सक के प्रति आभार जताया। बताया जाता है कि उक्त गाँव निवासी सद्गुरु सोनी की भैंस लगभग 10 माह के गर्भ से थीे। इसी दौरान बुधवार को गर्भ में ही बच्चे की मौत हो जाने का मामला सामने आया। भैंस की स्थिति नाजुक देख पशुपालक परिवार को स्थानीय स्तर पर असफल प्रयास के बाद पशुधन की चिन्ता होने लगी जिसकी सूचना सुइथाकला विकासखंड के अढ़नपुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय पर तैनात सर्जरी में सिद्धहस्त पशु चिकित्सक डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल को दी गई जिसे गम्भीरता से लेते हुए पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचकर आपरेशन कर मृत बच्चे को गर्भ से बाहर निकाल कर भैंस को नया जीवन दान दिया। भैंस को सही सलामत पाकर पशुपालक ने पशुचिकित्सक के प्रति आभार जताया। लोगों ने पशु चिकित्सक की जमकर सराहना की।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
आपरेशन कर पशुचिकित्सक ने दिया भैंस को जीवन दान
Previous article
Next article