Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरआंधी में गिरे पेड़ से दबकर बाइक सवार की मौत, पुत्री और...

आंधी में गिरे पेड़ से दबकर बाइक सवार की मौत, पुत्री और भतीजी घायल

जौनपुर धारा,खुटहन। पिलकिछा खोभरियां गांव के सेंवई नाला पुल के पास गायत्रीनगर मार्ग पर शुक्रवार की रात आयी तेज आंधी में बाइक से अपनी बेटी और भतीजी को बैठाकर जा रहे युवक पर एक पेड़ गिर गया। जिसमें दबकर बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। पुत्री और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका उपचार बीएचयू के ट्रामा सेन्टर में चल रहा है।

ओइना गांव निवासी हीरालाल गौतम अपनी 14वर्षीय पुत्री नेहा और 19वर्षीय भतीजी काजल के साथ किसी काम से खुटहन बाजार गए थे। जहां से रात लगभग नौ बजे वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में तेज आंधी आ गई। वह घर से अभी लगभग एक किमी दूरी पर थे कि तेज हवा के झोंको से सड़क के बगल आम का पेड़ बाइक के ऊपर गिर गया। जिसकी चपेट में आकर तीनों घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया। जहां हालत गंभीर देख उन्हे जिला चिकित्सालय वहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने 45 वर्षीय हीरा गौतम को मृत घोषित कर दिया। पुत्री और भतीजी का उपचार चल रहा है।

बेसहारा हो गया हीरालाल का परिवार

हादसे में हीरालाल गौतम की दर्दनाक मौत से परिवार बेसहारा हो गया। तीन भाइयों में दूसरे नंबर के हीरालाल राजगीर का काम कर परिवार पालते थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही पत्नी सरोजा देवी दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगी। सयानी हो चुकी 19 वर्षीय पुत्री मीरा,18 वर्षीय प्रिया,14 वर्षीय नेहा तथा 13 वर्षीय लक्ष्मी और 7 वर्षीय बेटा आनंद के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया।

Share Now...