Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरअस्थाई लिफ्ट टूटकर गिरने से युवक की दर्दनाक मौत

अस्थाई लिफ्ट टूटकर गिरने से युवक की दर्दनाक मौत

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मंगलवार को नगर में आटा चक्की मशीन खरीदने आए युवक कीअस्थाई लिफ्ट के सहारे नीचे उतरने के दौरान लिफ्ट टूटकर गिरने के दौरान दबने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। जांच पड़ताल कर रही हैं। थाना सुजानगंज क्षेत्र के अन्तर्गत सुल्तानपुर गांव निवासी 19वर्षीय महेंद्र कुमार उर्फ राज पुत्र उमाशंकर नगर में आटा चक्की मशीन खरीदने आया था। वह मोहल्ला महतवाना  स्थित दुकान पर पहुंचा जहां दुकानदार उसे अपने साथ लेकर मोहल्ला सैय्यदवाड़ा स्थित अपने गोदाम पर गया। दोनों ऊपरी तल पर रखी आटा चक्की मशीन देखने के बाद  जुगाड़ से बनाई गई अस्थाई लिफ्ट में उसको रखकर नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे। तभी लिफ्ट अचानक टूट गई।युवक कई फीट नीचे जमीन पर आकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की अस्पताल ले जाते  समय उसकी मौत हो गई। घटना स्थल पर मौजूद आस पास के लोगों का कहना है कि हादसा लिफ्ट के टूटने के कारण हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई है। थाना कोतवाली के इंचार्ज उपनिरीक्षक शान मोहम्मद ने बताया है कि शव को कब्जे में ले लिया गया है।परिजनों से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। घटना की जांच पड़ताल जारी है। बसरही बाजार में दुकान चलाने वाले उक्त युवक की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा और सिकरारा के थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों के तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिलाया। कई घंटे भर मशक्कत करने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की कार्यवाही कर रही हैं। वहीं मृतक के पिता उमाशंकर ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि रॉड ,सरिया आदि से मारकर मेरे बेटे की हत्या कर उसके पास रखा 5 लाख रुपए छीन लिए गए।

Share Now...