जौनपुर। नवरात्रि के पावन अवसर पर अष्टमी तिथि पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब श्री माँ शारदा शक्तिपीठ मैहर माता मंदिर में उमड़ पड़ा। प्रात:काल जैसे ही पट खुले, भक्तों ने माता के दर्शन किए और मंगला आरती में भाग लिया। आरती के समय पूरा मंदिर परिसर जय माता दी के जयकारों से गूंज उठा, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्ति मय हो गया। प्रतिदिन की भांति मंदिर ट्रस्टी रविकांत जायसवाल ने अपनी पत्नी संग पूजा-अर्चना की। पूजारी द्वारा विधिपूर्वक देवी कलश, गौरी-गणेश और अन्य देवी-देवताओं की पूजा संपन्न कराई गई। मंदिर की परंपरा अनुसार अष्टमी के दिन नौ कन्याओं की पूजा कर उन्हें खीर-पूरी का भोग अर्पित किया गया। दिनभर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। माता के दर्शन हेतु दूर-दराज से आए श्रद्धालु फूल, नारियल, चुनरी और प्रसाद अर्पित करते नजर आए। दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें देर रात तक जारी रहीं। पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया था। भक्तों ने माँ शारदा के चरणों में शीश नवाकर सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
अष्टमी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मैहर माता मंदिर में भक्तों की भारी भीड़
