जौनपुर। मंगलवार को नगर के ऑटो चालक यूनियन जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवैध वसूली करने वालों पर शिकंजा कसने व पड़ाव के लिये स्थान की मांग किया है। उन्होने आरोप लगाया कि किसी विद्वान राय पुत्र प्रज्वल सिंह नाम के व्यक्ति आये दिन ऑटो ड्राइवर से जबरन पैसा मांगता है। जब ड्राइवर कहते है हम पैसा नहीं देंगे, तो वह विडियो बनाने लगता है और कहता है कि यहाँ स्टैंड नहीं है हम विडियो वायरल करेंगे तुम लोगों को कमाने खाने नहीं देंगे। आरोप यह भी लगाया कि वह प्रशासन के खिलाफ रोज विडियो वायरल करेगा, और तुम लोगों को खड़ा नहीं होने दिया जायेगा। गाड़ी पार्किंग व सीज कराने के नाम पर वह लगातार लोगों से अवैध वसूली करता है। ऑटो चालकों ने अपनी पीड़ा बयान करते हुए जिलाधिकारी से बताया कि 1 महीने से हम ड्राइवरो को चलने नहीं दिया जा रहा है, वाहन चालक एक-एक पैसे के मोहताज हो गये है। इसी से जुड़ी पड़ाव पर दुकानदारों की रोजी-रोटी चली गयी है। पसेन्जरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। उन्होने गुहार लगाई कि महोदय सिपाह में नीचे रोड पर गोयनका एजेन्सी से 200 मीटर दूरी पर पर्याप्त जगह है, जहां ऑटो वाले व बस वाले आराम से चल सकते है, तथा उक्त जगह पड़ाव के बना दी जाये तो वाहन चालकों की रोजी-रोटी आराम से चल सकेगी, साथ उन्होने विद्वान के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग की है।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
अवैध वसूली पर शिकंजा कसने के लिये जिलाधिकारी से मिले ऑटो चालक
